पटना: DM और SSP ने ईद की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के DM डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के साथ मिलकर आज ईद की नमाज की तैयारी को लेकर मंगलवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी ढिल्लो ने गांधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। ईद के अवसर पर गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की जाती है, जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं। इस वर्ष ईद का त्योहार दिनांक 3 मई को चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार मनाये जाने की संभावना है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता, पुलिस अधीक्षक यातायात, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अध्यक्ष नमाज-ए-इदैन कमिटी, कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बता दें कि इस साल ईद का त्योहार 3 मई 2022 को चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार मनाये जाने की संभावना है। इस अवसर पर गाँधी मैदान में ईद की नमाज अदा की जाती है। जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को गाँधी मैदान की ससमय एवं समुचित सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

नमाज अदा करने के वक्त धूल से नमाजियों को परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने गाँधी मैदान में पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने गाँधी मैदान में गड्ढों की भराई एवं ससमय समतलीकरण करने का निदेश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को उक्त अवसर पर जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। जिला अग्निशाम पदाधिकारी अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति करेंगे। सिविल सर्जन गाँधी मैदान में चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रखेंगे। जिला नजारत उप समाहर्त्ता सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे।

इस दौरान डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। थानाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी आसूचना तंत्र को सुदृढ़ रखेंगे ताकि किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक, यातायात वाहन की पार्किंग हेतु समुचित संख्या में यातायात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे ताकि यातायात अवरूद्ध न हो। अधिकारीद्वय ने ईद के नमाज के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी एवं अन्य व्यवस्था ससमय पूरी कर लेने का निदेश दिया।

Share This Article