NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में तमंचे पर डिस्को फैशन बनते जा रहा। शादी विवाह के समय में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तमंचे पर डिस्को का वीडियो वाइरल हो रहा। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गोली की ठांय पर बार बालाओं के साथ ठुमका लगते दो युवकों का वीडियो वायरल होने का मामला शांत भी नही हुआ था कि दूसरा वीडियो पताही थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।वाइरल वीडियो में एक युवक तमंचा लेकर बार बालाओं के साथ डांस करते देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पताही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पताही थाना क्षेत्र के एक गांव में तिलक समारोह में बार बालाओं के साथ पिस्तौल की नोक पर डांस करता युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।सोशल मीडिया के अनुसार वाइरल वीडियो पताही थाना क्षेत्र के गुजरौल गांव का बताया जा रहा है।
वाइरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रौल हो रहा है। लोग यह कहते नही थक रहे कि पुलिस का भय नई पीढ़ी के युवकों में बिलकुल नही है। तभी नवयुवक खुलेआम अबैध हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे है हालाँकि पुलिस वाइरल वीडियो के जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रखंड क्षेत्र के गुजरौल गांव में एक तिलक समारोह था। इस दौरान डीजे की धुन पर डांस कर रही बार बालाओं के साथ स्टेज पर गांव के ही युवक हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने लगा। इसमें दिख रहे हैं युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर ना केवल डांस कर रहा है बल्कि डांस के दौरान तमंचे को नर्तकी की ओर कर ट्रीकर पर उंगलियों को घुमा रहा है।अंदाज लगना मुश्किल नहीं की अगर कहीं उससे तमंचे की ट्रिगर दब जाती तो क्या होता ? मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद एक दूसरे युवक ने डांस कर रहे युवक और बार बालाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वाइरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही वाइरल वीडियो की जांच में पताही थाना पुलिस जुटी है। 24 घंटे में दो थाना क्षेत्रों में तमंचे पर बार बालाओं का डांस का वाइरल वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट।