नित्यानंद राय : भाई-भाई में नफरत स्वभाविक बात है, तेजप्रताप का राजद छोड़ना निजी फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुज़फ़्फ़रपुर पहुँचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, वंही तेजप्रताप के इस्तीफे वाली सवाल पर कहा कि राजद परिवारवादी पार्टी है। यहां भाई-भाई में नफरत होना, एक प्रकार से कहें तो स्वभाविक बात है। उन्होंने तेजप्रताप के पार्टी छोड़ने की बात की निजी मामला बताया। वहीं तेजप्रताप के BJP में इंट्री के सवाल पर कहा कि पहले वे पार्टी छोड़े तो सही। अभी तो सिर्फ छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब NDA की सरकार नहीं थी तो अपराधी आसानी से अपराध करके बच जाता था। उसे संरक्षण मिलता था। लेकिन, नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है। अब अपराधियों पर कार्रवाई होती है। उन्हें सजा भी मिलती है। वहीं उन्होंने कहा कि बोचहां उपचुनाव में हुई हार की समीक्षा की जाएगी, किस स्तर पर चूक हुई है। समीक्षा के बाद बता दिया जाएगा कि हम जीत और हार दोनों की समीक्षा करते हैं। जितने पर अधिक खुश नहीं होते हैं और हार पर उदास नहीं होते। हार-जीत तो लगा रहता है। इससे बहुत ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने एक साथ 78 हजार से अधिक तिरंगा झंडा फहराने पर जो विश्व कीर्तिमान बना है। उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बधाई देते हुए कहा कि इससे राष्ट्रभक्ति की भावना जागती है.

मुज़फ़्फ़रपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article