NEWSPR डेस्क। जिला स्तर के बने पैनल से शेष बचे प्रतीक्षारत अनियोजित कार्यपालक सहायक का नियोजन पंचायतों में कराने के संबंध में अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने अपने शरीर पर ही रोशन केरोसिन तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन सही वक्त पर कोतवाली डीएसपी संजय कुमार सिंह सचिवालय थाना अध्यक्ष सीपी गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया।
इसके साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकाए और उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल पर खदेड़ा। बता दें कि बिहार प्रशासनिक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के दिशा निर्देश पर बिहार के प्रत्येक जिला में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा लिखित परीक्षा टाइपिंग टेस्ट और मूल प्रमाण पत्र की जांच उपरांत पैनल का निर्माण किया गया।
जिसकी वैधता 3 वर्ष विज्ञापन के अनुसार रखा गया वही पैनल से कुछ अभ्यर्थी का आयोजन भी किया गया और कुछ अभ्यर्थी अभी भी पैनल में शेष बचे हुए हैं। क्योंकि 1 वर्ष नियोजन प्रक्रिया रोक कर रखा गया और 1 वर्ष गोभी की वजह से नियोजन नहीं हो पाया। अभ्यर्थियों के द्वारा कहा जा रहा है कि बेल्ट्रॉन से परीक्षा पास कर एवं उसके पैनल से नियोजन किया जाएगा। जो कि अभ्यर्थियों के लिए अन्याय पूर्ण निर्णय है। वहीं अभ्यर्थियों की मांग है कि जिस तरीके से बाकी अभ्यर्थियों का पैनल में रखा गया है। उसी तरीके से हम लोगों को भी पैनल में रखा जाए।