बिहार: दो भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर EOU की रेड, बालू के अवैध खनन में भारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप, पटना समेत दो ठिकाने पर पहुंची टीम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में EOU ने दो भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है। बता दें कि इन अधिकारियों पर बालू के अवैध खनन में संलिप्त होकर करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप है। बुधवार सुबह से ही आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही।

जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के बारुण के तत्कालीन अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय और भोजपुर के अजीमाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह के ठिकानों पर विजिलेंस ने रेड की है। औरंगाबाद के बारुण के तत्कालीन सीओ के वैशाली के लालगंज और पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के मकान में ईओयू की टीम ने धावा बोला है। वहीं थानाध्यक्ष के बेगूसराय पुलिस केंद्र के पास स्थित पैतृक आवास और राम कृष्णा नगर स्थित आवास की तलाशी ली जा रही।

दोनो अधिकारियों पर बालू के अवैध खनन में संलिप्तता का आरोप है। बिहार सरकार पहले से ही कई भ्रष्ट अधिकारियों पर रेड करवा चुकी है। जिसमें कुछ के पास तो करोड़ों की संपत्ति मिली है। विजिलेंस के छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है।

Share This Article