बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने चस्पाया धमकी भरा पोस्टर, लिखा- गोली खाने को तैयार रहो, झाझा जैसा हाल करेंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के एक रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है। जिसमें वह जान से मारने की धमकी दे रहे। बता दें कि उन्होंने जमुई के गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर में नक्सलियों ने एक धमकी भरा पोस्टर  चस्पाया है। जिसमें वह आरपीएफ के ठीकेदारों को जान से मारने की धमकी दे रहे। पोस्टर में लिखा है कि ‘लाल सलाम, आरपीएफ के ठेकेदारों द्वारा जो हो रहा है। उसके बाद अब गोली खाने को तैयार रहो। झाझा जैसा हाल किया जाएगा।’ बता दें कि इस पोस्टर को देखने के बाद स्टेशन परिसर में दहशत का माहौल कायम हो गया।

इस पोस्टर को पढ़ते ही खबर स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बताया जा रहा कि शराब की बिक्री को लेकर नक्सलियों ने ये धमकी दी है। पोस्टर में आरपीएफ के ठेकेदारों को धमकी देते हुए लिखा गया कि ये लोग पांच से छह लड़कों का ग्रुप बनाए हुए हैं। आरोप है कि शराब की बिक्री भी इन्हीं के सानिध्य में होती है। इसके एवज में तस्करों से पैसा लिया जाता है। रंगबाजी कर स्टेशन में शराब उतार ली जाती है। क्या गरीब लोगों का हक नहीं है कि वे शराब की बिक्री कर सकें?

पोस्टर में आगे कहा गया कि इन ठेकेदारों को तत्काल यहां से भगा दिया जाए नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। गोली चलेंगी, गोली। हाल झाझा स्टेशन जैसा होगा। लाल सलाम। गोली खाने के लिए तैयार रहो। बता दें कि साल 2009 में नक्सलियों ने झाझा रेलवे स्टेशन पर हमला किया था। इस हमले में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें चार पुलिसकर्मी सहित एक पार्सल कर्मचारी शामिल था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के थाना प्रभारी शक्ति वर्मा घायल हो गए थे। नक्सलवादियों ने बुकिंग स्टेशन और स्थानीय पुलिस चौकी पर भी हमला किया था। वहीं एक बार फिर नक्सलियों के इस धमकी से वहां डर का माहौल बन गया है।

Share This Article