NEWSPR डेस्क। बिहार के सियासत गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश महासचिवों की बैठक हुई। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने तमाम प्रदेश महासचिवों को हर पंचायत में कम-से-कम 1200 लोगों को सदस्यता अभियान के तहत घर-घर जा कर के जोड़ने का टारगेट दिया है। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद नेताओं को एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है।
इस मामले में राजद के प्रवक्ता सारिका पासवान ने बताया कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हमारी पार्टी को लगभग पौने दो करोड़ वोट मिले थे। इसलिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों से उम्मीद करती है कि 1 करोड़ सदस्यता बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह कदापि मुस्किल नहीं है। पिछले बिहार विधान सभा में जो 12 हजार वोटों का फासला था, उसे इस सदस्यता अभियान के बाद खत्म किया जा सकता है।