बिहार: बारात का खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग बीमार, कुछ की हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद  में बारात का खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सभी लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां कई लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया है। मामला देव थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा कि बलीगांव से तेतरिया गांव में कल देर रात बारात आई थी। जिसके बाद सभी लोग बारात में खाना खाया। खाना खाने के बाद सभी लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी दस्त होने लगा। तबीयत बिगड़ते देख स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए देव उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। जिसमें कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही। इस घटना में बूढ़े बच्चे तथा महिला शामिल है तबीयत बिगड़ी सभी लोग जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गई।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article