NEWSPR डेस्क। बिहार STF ने कार्रवाई करते हुए दो वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार आयुक्त अंतरराज्यीय वाहन गिरोह का सदस्य है। पुलिस काफी समय से इनको ढूंढ़ रही थी। जिसके बाद आज दो अपराधियों को दबोचा है। बता दें कि उन पर कई मामलों में कांड दर्ज हैं।
एसटीएफ की टीम ने मुकेश सहनी , पिता रामाश्रय सहनी लघुनिया सूर्यकाण्ड थाना मुफसिल थाना जिला समस्तीपुर से दूसरा अपराधी सुनील कुमार उर्फ सुनिल शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा फरहन पुर थाना जिला चांदी भोजपुर को दानापुर थाना कांड संख्या 300/22 पश्चिमी बंगाल राज्य उतरी से दिनाजपुर जिला के डालकोल थाना क्षेत्र से चोरी की गई वाहन के साथ अपराधी को ग्रिफ्तार किया गया।
अपराधकर्मी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 2 अप्रैल को STF बिहार पटना का सरकारी नंबर वाहन सूमो गोल्ड को दनापुर थाना क्षेत्र से चोरी किया था। इनके विरुद्ध में बिहार राज्य के समस्तीपुर , मधुबनी , नवादा , पटना तथा पाश्चमी बंगाल में सिल्लिगुढी के विभिन्न थाना में वाहन चोरी , लूट के कांड दर्ज हैं।