नौकरी के पहले दिन नाइट शिफ्ट पर गई लड़की, सुबह सरिये से टंगा मिला शव, गैंग रेप के बाद हत्या का मामला दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में महिलाओं के साथ रेप, गैंग रेप के कई मामले आते। जो सुर्खियां बन जाते। महिलाएं घर से लेकर दफ्तर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं। ताजा मामला यूपी के उन्नाव से है। जहां नाइट शिफ्ट करने गई एक लड़की के साथ कथित रेप कर हत्या करने का बड़ा मामला सामने आया। बता दें कि 30 अप्रैल की शाम एक प्राइवेट अस्पताल की दीवार से एक लड़की का शव लटकता हुआ मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतका उसी हॉस्पिटल में काम करती थी और उसने 29 अप्रैल को ही बतौर नर्स जॉइन किया था।

मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा कि दुल्लापुरवा गांव के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल है। जिसका नाम न्यू जीवन हॉस्पिटल है। यहीं पर अस्पताल के पीछे वाली दीवार में लगी सरिया से एक लड़की का शव लटकता हुआ पाया गया। शव को देखते ही गांव में दहशत फैल गई।

तरह-तरह की बातें होने लगी। स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को उतारते हुए पुलिस टीम का वीडियो भी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिसके विज़ुअल्स बहुत विचलित करने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि इस अस्पताल का कुछ रोज पहले ही फीता काटा गया था और उद्घाटन हुआ था। हॉस्पिटल के स्टाफ़ ने बताया है कि मृतका बीती रात हॉस्पिटल के अंदर ही सोई थी, लेकिन सुबह जागने पर उसका शव लटका मिला। पुलिस की जानकारी से पता चला कि मृतका 19 साल की थी. और असीवन थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। बताया जा रहा कि उसकी नाइट शिफ्ट लगाई गई थी। वहीं लड़की की मौत की सूचना से परिवार सदमे में है। परिजनों ने रेप के बाद हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर के आधार पर न्यू जीवन हॉस्पिटल में काम करने वाले चांद आलम, नूर आलम और अनिल के ख़िलाफ़ गैंगरेप और हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही। आरोपियों समेत तमाम लोगों से पूछताछ की जा रही।

Share This Article