बिहार से राजनीति की शुरुआत करेंगे प्रशांत किशोर, सोशल मीडिया पर लिखा-जनता के बीच आने का वक्त आ गया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कांग्रेस का दामन थामने से मना करने के बाद प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार का रुख कर लिया है। बता दें कि वह बिहार से राजनीति की शुरुआत करने जा रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि पीके ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का इशारा कर दिया है। उन्होंने बिहार से तैयारी शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए पीके ने लिखा कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने का वक्त आ गया है। उनका कहना है कि वह राजनीति की पृष्ठ बिहार से चालू करना चाहते हैं। इसको लेकर वह जन- सुराज अभियान के तहत पहल करेंगे। जिसके जरिए वह कई जरूरी मुद्दों को लेकर लोगों तक पहुंचेंगे। लोगों को बेहतर ढंग से जानने और समझने के लिए वह पूरी तैयारी करेंगे।

हालांकि यह पार्टी कब तक लॉन्च होगी, इसका खुलासा नहीं हुआ लेकिन प्रशांत किशोर जल्द ही एक साथ पूरे देश में पार्टी लॉन्च करेंगे। अभी पीके पटना में हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि जनता के बीच जाने का समय आ गया है। बिहार से इसकी शुरुआत होगी।

Share This Article