NEWSPR डेस्क। छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में सोमवार को जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 8 लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया। जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें दो की गंभीर स्थिति देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है। उसी को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
घायलों की पहचान छोटे मियां, छोटे मियां के 40 वर्षीय पुत्र जैनुद्दीन मियां, जैनुद्दीन मियां की 35 वर्षीय पत्नी रबिया बीबी, सजैद्दीन मियां की 40 साल की पत्नी मदीना बीबी और गौरी शंकर राम का 32 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार राम, स्व गुलजार राम का 68 वर्षीय पुत्र कालीचरण राम, यदु राम का 60 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर राम, गौरी शंकर राम का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई।
छपरा से मनोज की रिपोर्ट