बिहार: ट्रक ड्राइवर से घूस लेते सिपाही का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश, बालू से लदे ट्रक को पास कराने के एवज में मांगे पैसे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में पुलिस फिर से सवालों के घेरे में है। बता दें कि बालू से लदे ट्रक को पास कराने के लिए ट्रक ड्राइवर से घूस लेते पुलिस वाले का एक वीडियो सामने आया है। पैसा लेते हुए ये वायरल वीडियो कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर पुल के समीप का बताया जा रहा। ट्रक ड्राइवर ने नाम नहीं बताने के शर्त पर वीडियो टीम को दिया।

भोजपुर में पुलिसकर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि सिपाही द्वारा 1500 रुपए की डिमांड की गई थी। ड्राइवर ने कुछ रुपये कम दिए थे लेकिन सिपाही नहीं माना और पूरे 1500 रुपए लिए। पीड़ित ड्राइवर ने खुद को छपरा जिले का निवासी बताया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि ड्राइवर सिपाही से कुछ पैसे कम करने को लेकर आग्रह कर रहा है और बोल रहा है कि बस इतना ही पैसा है। इसमें खाना भी खाना है, लेकिन बिल्कुल गूंगा-बहरा बन कर फोन पर बात कर रहा है और ड्राइवर की एक नहीं सुन रहा।

इस मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक से इस वीडियो को लेकर संपर्क किया गया तो भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि ”वीडियो की जांच कराई जाएगी और सत्य साबित होगा तो पैसे लेते हुए सिपाही को सस्पेंशन के साथ-साथ उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article