बेटी कर रही कोरोना मरीजों का इलाज, वहीं पिता को दबंगों ने मामूली विवाद पर किया अधमरा

PR Desk
By PR Desk

सौरभ

सीतामढ़ीः पानी गिराने से मना करने के छोटी सी बात दबंग युवकों को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने गुजारिश करनेवाले की बेरहमी से पिटाई कर दी। अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा मरीज डाककर्मी बताया गया है। वहीं उसकी बेटी कोरोना मरीजों का इलाज करने में लगी है। जो अपने पिता के साथ हुए वारदात में न्याय पाने के लिए पुलिस के पास गुहार लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के भवदेपुर चौक की है बताया जा रहा है कि डाक विभाग कर्मी अनूप लाल शाह को दबंगों ने बस पानी गिरने से मना करने पर बेरहमी से पीट दिया। बताया गया कि अपराधी प्रवृत्ति का संतोष कुमार ने अपने कई साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। डाककर्मी की कोरोना वारियर्स बेटी ज्योति कोविड-19 हेल्थ सेंटर में  कोरोना संक्रमित के इलाज में लगी है। डाक कर्मी को इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है कि उनके चेहरे पर पहचान भी नहीं हो पा रही है। और अभी भी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

डर में जी रहा है परिवार

इस घटना के बाद

डाक विभाग के कर्मी सह डाक कर्मी के परिजनों का कहना है उनलोगों डर सता रहा है कि संतोष कुमार उर्फ संतोष पगला को पुलिस अगर जल्दी गिरफ्तार नहीं करती है तो वह कभी भी कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फिर हमला कर सकता है। डाक कर्मी की बेटी ज्योति ने बताया कि उसने एसपी से लेकर थानेदार तक सब से लगातार न्याय की गुहार लगाई है लेकिन अब तक पुलिस किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

बताया जा रहा है कि अपराधी प्रवृति का संतोष कुमार  उर्फ संतोष पगला पर कई अपराधिक मामले दर्ज है लेकिन पुलिस इस मामले में शिथिलता बरत रही है

Share This Article