बिहार में IPS अफसरों का तबादला, सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानिए किनको मिला कहां का प्रभार

Patna Desk

NEWSPR  डेस्क। बिहार के प्रशासनिक महकमे से बड़ी खबर आ रही। सूबे में कई सारे IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। बता दें कि सरकार ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है। इससे पहले कई आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। जिसके बाद आज IPS अफसरों का तबादला हुआ। 1998 बैच के IPS अधिकारी अमित लोढ़ा को पुलिस महा निरीक्षक एससीआरबी के पद पर तैनात किया गया।

वहीं 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार को स्पेशल ब्रांच का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।  2005 बैच के आईपीएस अधिकारी नवल किशोर को पुलिस उपमहानिरीक्षक एससीआरबी पटना के पद पर तैनात किया गया। जिसके बाद 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा स्पेशल ब्रांच के पद पर तैनात किया गया है।

2008 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेकानंद को पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के पद पर तैनाती दी गई। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी निलेश कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पटना के पद पर तैनात किया गया है। 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण के पद पर तैनात किया गया।

Share This Article