NEWSPR डेस्क। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लालू यादव को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आरजेडी राजनैतिक धंधेबाज पार्टी है। 90 के दशक में किसी को भी मंत्री विधायक बना देना और उसके बाद जनता से लूटपाट करना। यही आरजेडी का मकसद है। वहीं जयसवाल ने कहा कि 10 के दशक के अगर बात कर ली जाए तो लोगों को लूटने के लिए किसी भी जाति को नेता मंत्री बना दिया जाता था।
आरजेडी एक राजनैतिक धंधेबाज पार्टी है। जनता को लूटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। प्रशांत किशोर ने बिहार में 30 साल में विकास न होने वाली बत कही थी। 90 के दशक से पहले जो कांग्रेस के नेता होते थे उनमें एक तबका होता था बूथ लूटने वालों का। उसके बाद बूथ लुटेरे और गुंडे सोचते थे कि हम इनके लिए बूथ क्यों लूटें ,इससे अच्छा हम विधायक सांसद क्यों ना बन जाए। वहीं 90 के दशक में लालू के राज में एक तबका आया। किसी भी समाज का गुंडा मवाली हो वह विधायक और सांसद बनना शुरू हो गया।
साल 2000 के दशक में एक और तबका आया जो कहता था हम जाति के नाम पर समाज सेवा करेंगे,लेकिन नेता बनते हैं उनको बेचने का काम किया। यह एक नया बिजनेस शुरू हुआ है। पहली बार है कि कोई राजनीतिक धंधेबाज जिसका धंधा राजनीत हो वह अब आए हैं। हम समाज के लिए काम करेंगे। जिसके लिए राजनीति धंधा हो वह राजनीति करे।