सुपौल में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, पटना के डॉक्टर सहित तीन लोगों की मौत

Patna Desk

NEWSPR DESK- इन दिनों बिहार में तेज रफ्तार का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आपको बता दें कि सुपौल में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें कार और ट्रक में सीधी भिड़ंत हुई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि एनएच 57 पर किशनपुर थाना इलाके के इटहरी गांव के पास शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे किया घटना बताई जा रही है.

आपको बता दें कि इस घटना में एक डॉक्टर भी शामिल है वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है घायल को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया मृतक में एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग नेपाल के विराट नगर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे एनएच 57 पर वह रहने के कारण कार ड्राइवर ने सामने से आ रहे ट्रक में सीधा टक्कर मार दिया 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति लाइट के दौरान दम तोड़ दिया घटना में घायल अविनाश कुमार मंडल को सुपौल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां डीएमसीएच रेफर कर दिया गया,

इधर तीनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल लाया गया तो मृतकों के पास से मिले आई डी से पहचान हुई डॉ कुमार चौधरी विराट मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ डिपार्टमेंट में है जो मूल रूप से पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 11 के रहने वाले थे ड्राइवर वीर बहादुर कुमार पटना के जेठली का रहने वाला था 14 वर्ष का आयुष नेपाल के विराटनगर मौरंग का रहने वाला था वह अपने मौसेरे भाई अविनाश के साथ मुजफ्फरपुर के पीतमपुर आ रहा था.

Share This Article