BJP विधायक बचौल के लाउडस्पीकर वाले बयान पर बोलीं डिप्टी CM..उनका बयान पर्सनल, हर कोई पढ़ता है हनुमान चालिसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में आज भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।इसके साथ ही  बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेनू देवी एवम मंत्री प्रमोद कुमार कार्यक्रम में उपस्थित थे। ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी कृष्णा गौड़ ने कहा कि मुझे जो जिमेवारी दी गई है उसे पूरा करना है,आगे की कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा कर काम करना है।

वहीं हनुमान चालीसा के पाठ पर अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गयी है। बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार के कई जिलों में इस तरह हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते. उन्होंने कहा कि किशनगंज, जोकीहाट, दरभंगा, बिस्फी, मधुबनी में आप हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते हैं. कश्मीर फाइल्स की तरह बिहार फाइल्स भी बन सकता है। बीजेपी विधायक के बयान को बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने उनका पर्सनल बयान बताया और कहा हनुमान चालीसा तो सब लोग पढ़ते हैं। किसको पढ़ने का अनुमति नहीं है, हर मंदिर में रोजाना पढ़ा जाता है।

Share This Article