NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी का पेपर लीक होने के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के गाँधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि एक तो वैकेंसी नहीं निकलती, वैकेंसी निकले तो परीक्षा समय पर नहीं, और परीक्षा होगी तो पेपर लीक, सालों तक मेहनत करने वाले बिहार के छात्रों का भविष्य को बर्बाद करने का ठेका सत्ता में बैठे लोगों ने ले रखा है। जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में छोटी से लेकर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक होने सरकार और व्यवस्था का पोल खोलने के लिए काफी है।
जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने बिहार के तमाम छात्रों और युवाओं से अपील किया कि वे लोग सड़क पर उतरकर इस निरकुंश और छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वाली सरकार का मजबूती से विरोध करें। ताकि भविष्य में पुनः ऐसी नौबत नहीं आये। वरना सत्ता में बैठे लोग छात्रों का भविष्य बर्बाद कर देंगे। वहीं जाप के छात्र जिलाध्यक्ष सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को कहा कि मुख्यमंत्री जी अब बहुत हो गया बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ , बिहार के छात्रों को आत्महत्या करने पर मजबूर नहीं कीजिए थक गये है पेपर लीक -पेपर लीक सुनते सुनते।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट