मातम में बदली वरमाले की रस्म, स्टेज पर ही दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या, स्प्रे करने के दौरान हुए विवाद के बाद मर्डर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के अकैड गांव में सोमवार की रात शादी समारोह में जयमाला के दौरान हंगामा हो गया। जिसमें सराती पक्ष के लोगों ने दूल्हे के ममेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फेन स्प्रे करने पर मामूली विवाद में हत्य हो गई। जिसके बाद दूल्हे ने शादी कैंसिल कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

मृतक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी गोपाल प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। युवक की मौत इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में हुई। मृतक के परिवार ने बताया कि परबलपुर थाना क्षेत्र के बाना बिगहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र भूषण कुमार की बारात अकैड गांव गई थी। उसकी शादी किशोर प्रसाद की पुत्री करीना के साथ हो रही थी।

बारात में दूल्हे का ममेरा भाई शिवकुमार भी गया। जलमासा से बारात नाचते-गाते दुल्हन के दरवाजे पर गई। जहां जयमाला के दौरान फेन स्प्रे करने पर विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद वधु पक्ष के लोग लाठी डंडों से बारातियों की पिटाई करने लगें। इसी दौरान शिवकुमार के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दूल्हा व परिजन उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शादी समारोह के दौरान घटना हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article