बिहार: सुधा दूध कलेक्शन प्लांट में लाखों की चोरी, सुरक्षा गार्ड ने की चोरों की पहचान, शटर तोड़कर बंद प्लांट में घुसे थे चोर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बंद पड़े सुधा दूध कलेक्शन प्लांट से स्क्रैप माल की चोरी का मामला सामने आया है। जहां सुरक्षा गार्ड ने चोरों का पहचान लिया है। मामले के बाद प्राथमिकी  दर्ज कराई। जिसमें कई नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि सुधा दूध कलेक्शन प्लांट से चोरों ने लाख रुपये से अधिक के मूल्य का स्क्रैप चुराया है।

जानकारी के मुताबिक मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय दरियापुर स्थित सुधा दूध शीतक केंद्र के पीछे बने एक पुराने गोदाम से दो चोरों ने पुराने शटर को तोड़कर बीते सोमवार को वहां रखे स्क्रैप की चोरी कर ली। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा चोरों की पहचान कर ली गई है। जिसके विरुद्ध सुरक्षा गार्ड द्वारा ही मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है।

दूध शीतल केंद्र के स्टोर कीपर बिंदेश्वरी दास ने बताया की यहां उनके अलावा दो सुरक्षा गार्ड अरविंद कुमार और सतीश यादव तैनात हैं। सोमवार की सुबह 11:45 बजे गांव का ही संजय यादव का पुत्र उत्तम कुमार और बाजो यादव का पुत्र सूरज कुमार प्लांट के पीछे के रास्ते से अंदर आया और यहां बने पुराने भवन के जर्जर शटर को तोड़ कर वहां रखे एक खराब ट्रांसफार्मर और वेल्डिंग मशीन को चुरा लिया। वहीं आवाज सुनकर जब गार्ड अरविंद कुमार वहां पहुंचा तो देखा की दोनो समान लेकर पीछे के रास्ते में खड़े किए अपने बिना नंबर के अपाचे बाइक से फरार हो गया।

उसने बताया कि इसे लेकर दोनों के पिता को भी बुलाकर इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही मुखिया सोनी देवी को भी मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद मंगलवार को सुरक्षा गार्ड अरविंद कुमार द्वारा ही आवेदन देकर मुफस्सिल थाना में दोनो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसने बताया कि इस शीतल केंद्र पर आस पास के पशुपालकों से दूध लेकर उसे ठंडा किया जाता है। जिसके बाद उसे दूध के टैंकर से भागलपुर दूध प्लांट भेजा जाता है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article