NEWSPR डेस्क। बिहार में लगातार शराबबंदी के मामले सामने आते रहते। जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी होती है। वहीं भागलपुर के कोर्ट में एक युवक को शराब तस्करी मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही युवक पर एक लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया है।
कोर्ट के द्वारा लगातार शराब तस्करों को सजा देने का दौर भी जारी है। इसी क्रम में आज उत्पाद कोर्ट दो शरद चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा सबौर थाना क्षेत्र के छोटी धनकर के डीसी के घर से भारी संख्या में विदेशी शराब 26 अगस्त 2021 को बरामद की गई थी। जिसमें छतीश मंडल को गिरफ्तार किया गया था।
जिसमें कोर्ट ने आज 5 साल और एक लाख जुर्माना की सजा सुनाई है जुर्माना नहीं देने पर छः माह का अतिरिक्त सजा का आदेश दिया है। बता दें कि इस मामले को लेकर हर रोज गिरफ्तारी होती। कोर्ट में सुनवाई की जाती है। किसी किसी मामले में आरोपी को छोड़ दिया जाता। वहीं कई मामलों में तस्करों को लंबी सजा सुनाई जाती है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर