NEWSPR डेस्क। पटना में जालसाजों ने एक युवती के साथ जबरदस्त खेला कर दिया। बता दें कि जालसाजों ने मुंगेर की रहने वाली एक लड़की को हाईकोर्ट में नौकरी का नियुक्ति पत्र भेज गया। जबकि वहां किसी तरह की कोई वैकेंसी भी नहीं थी। जालसाजों ने पटना हाई कोर्ट में पीए की नौकरी के नाम पर ठगी कर ली। इस घटना के बाद प्रशासन भी हैरान है। मामले की सूचना देने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।
जालसाजों ने छात्रा को पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षर के साथ नियुक्ति पत्र भेज दिया। जबकि पटना हाईकोर्ट में पीए की बहाली के लिए कोई वैकेंसी नहीं निकली है। इसके बावजूद जालसाजों ने एक छात्रा को नियुक्ति पत्र भेज दिया। इसका खुलासा उस समय हुआ जब मुंगेर के सुंदरपुर की रहने वाली छात्रा दीक्षा कुमारी ने उस फर्जी नियुक्ति पत्र को पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को स्पीड पोस्टर से भेज दिया।
स्पीड पोस्टर आने के बाद वहां इस बात की चर्चा होने लगी कि जब कोई वैकेंसी ही नहीं निकाली गई थी तो नियुक्ति पत्र कैसे मिल गया। पटना हाई कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार जयकुमार सिंह के लिखित बयान पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है। पटना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पुलिस उस छात्रा को नोटिस देकर बुलाएगी और उनसे सारी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
दर्ज केस में हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार जयकुमार ने दीक्षा की मेडिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट तथा आचरण प्रमाण पत्र भी दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब हाई कोर्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। इसके पहले भी हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। जालसाज लगातार लोगों को ठगते आ रहे।