NEWSPR डेस्क। खबर पटना-गया रेलखंड से जुड़ी है। जहां आज मखदुमपुर के मीरा बिगहा हाल्ट के पास पलामू एक्सप्रेस और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। हालंकि किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं ट्राली दूर खेत में जाकर गिर पड़ी। घटना से ट्रेन 10 मिनट तक वहां रुकी रही।
वहीं घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भाग निकला। मामले की सूचना रेल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन को रवाना किया। बता दें कि पलामू एक्सप्रेस गया से पटना की ओर जा रही थी। मीरा बिगहा हॉल्ट के पास अवैध क्रासिंग से ट्रैक्टर पार हो रहा था, तभी सुबह 7:31 ट्रेन आ गई।
ट्रेन को देख ट्रैक्टर चालक ने स्पीड बढ़ा दी, जबकि ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। हालांकि ट्रेक के नजदीक पहुंचने तक ट्रैक्टर का इंजन तो पटरी पार गया। लेकिन ट्राली एक कोना पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसमें ट्राली चेचिस से उखड़कर दूर खेत में जा गिरी। हालांकि चालक बिना रुके ट्रैक्टर लेकर तेज गति में निकलता चला गया जोरदार टक्कर की आवाज सुन सभी यात्री सहम गए।
ट्रेन रुकते ही सभी नीचे उतर आए। सूचना पर रेल पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची। इसके बाद आवश्यक जांच के बाद सुबह 7:41 में ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया। ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ट्राली पर दर्ज नंबर के आधार पर पुलिस ट्रैक्टर मालिक का पता लगा रही है। घटना की सूचना पर वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी गई।