सेना में बहाली में हो रही देरी को लेकर सड़क पर उतरे नौजवान, जमकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शहर के चांदमारी चौक पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन के नेतृत्व में शहर के सभी युवा नौजवान छात्रों ने मिलकर सेना में भर्ती बहाली में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि सरकार को जब नौजवानों की जरूरत होती है तो चुनाव में झंडा उठाने के लिए प्रयोग करते हैं। चुनाव बीतने के बाद नौजवानों को पूछना या उनको नौकरी देना भी जरूरी नहीं समझते हैं।

इससे नाराज होकर आज सभी नौजवान सड़क पर उतरने को मजबूर हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। क्योंकि अब नौजवानों को रोजगार चाहिए, अगर सरकार रोजगार नहीं देगी तो इसी तरह नौजवान सड़क पर उतरने का काम करेंगे और सरकार का विरोध करने का काम करेंगे। अनिकेत रंजन ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जल्द से जल्द आर्मी बहाली नेवी में बहाली और एयरफोर्स में बहाली कराए। ताकि इन सभी में जो पद रिक्त हैं उनको जल्द से जल्द भरा जा सके। अगर ऐसा जल्द नहीं होता है तो हजारों की संख्या में छात्र फिर से दोबारा सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

 

Share This Article