NEWSPR डेस्क। खबर भागलपुर की है। जहां अवैध वसूली करने पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा न्यूज कवरेज के दौरान पुलिसवालों ने जमकर मारपीट की है। घटना सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के शाहकुंड मार्ग बड़ुआ पुल के पास की है। जानकारी के मुताबिक बाथ थाना पुलिस द्वारा स्थानीय पत्रकार वरुण कुमार की पिटाई हुई है। पत्रकार पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली की रिकॉर्डिंग कर रहा था। जिस दौरान ही यह विवाद हुआ।
पत्रकार नेने बताया कि कुमैठा पंचायत से न्यूज कवरेज कर शाहकुंड मार्ग से सुल्तानगंज आ रहे थे। तभी बाथ थाना पुलिस के एएसआई विजय सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ ट्रक चालकों से अवैध पैसे की वसुली की जा रही थी। तभी वीडियो बनाने के दौरान बाथ थाना के एसआई विजय सिंह ने देख लिया । जिसके बाद उनसे अभ्रद व्यवहार करते हुए मारपीट कर मोबाइल छीन लिय़ा और सारा वीडियो डीलीट कर दिया।
जिसके बाद थाना पर बुलाकर पुछताछ करते हुए इस तरह के वीडियो बनाने पर जान से मारने कि धमकी दी है। घायल होने के बाद पत्रकार ने अपना इलाज रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में कराया। जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर एंव एसपी बाबुराम को लिखित आवेदन देन कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं वरीय पुलिस अधिक्षक पुरे मामले की छानबीन मे जुट गई है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर