NEWSPR डेस्क। भाजपा और जदयू के बीच खींचतान लगातार जारी है। दोनों पार्टी के बीच मनमोटाव इतना ज्यादा है कि केंद्र के मंत्री मुख्यमंत्री का नाम ही भूल जाते हैं। या ये कह सकते कि बिहार के वर्तमाण सीएम को केंद्र वाकई में सीएम नहीं मानती। हालांकि कुछ दिन पहले ये कयास भी लगाया जा रहा था कि केंद्र के प्रेशर में आकर मुख्यमंत्री नीतीश सच में बदल जाएंगे। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बता दें कि कल पुल उद्घाटन के दौरान अपने वर्चुअली संबोधन में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बिहार को नया सीएम दे दिया। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिहार के मुख्यमंत्री का नाम भूल गए। उन्होंने नीतीश की जगह डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया।
वहीं दो दिन पहले पुल के उद्घाटन के लिए पोस्टर पर सीएम की तस्वीर गायब होने से उपजा विवाद हुआ था। हालांकि अभी जो हुआ उससे ये तो साफ होता कि बीजेपी और जदयू के बीच आपसी संबंध कत्तई ठीक नहीं है।जिस तरह से कल के उद्घाटन के दौरान अपने वर्चुअली संबोधन में गडकरी ने बिहार के मुख्यमंत्री का नाम ही गलत बोल गए। उन्होंने नीतीश कुमार की जगह बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर तार किशोर प्रसाद का नाम ले लिया। यह वीडियो हर तरफ वायरल हो रही। वीडियो वायरल होने के बाद अब राजद हमलावर हो गई है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टी न्यूज पीआर नहीं करती है।
वहीं पार्टी प्रवक्ता मृत्यूंजय तिवारी ने कहा कि अब सबकुछ स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री नहीं मानती है। यही कारण है कि पहले पोस्टरों से उनकी तस्वीर हटाई गई, बाद में विवाद बढ़ा तो दूसरा पोस्टर लगाया गया, उसमें अनमने मन से सीएम की तस्वीर लगाई गई। हद तो तब हो गई जब केंद्रीय मंत्री ही नीतीश कुमार का नाम भूल गए। यह सब बताता है कि दोनों पार्टियों के बीच का रिश्ता अब पूरी तरह से टूट चूका है।