NEWSPR डेस्क। खबर भागलपुर से है। जहां नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपूर में बिहार सरकार के राजस्व मंत्री रामसूरत राय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव, जदयू विधायक गोपाल मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, जदयू जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई पदाधिकारीयों भी थे।
उन्होंने कोसी नदी पर हो रहे कटाव की स्थिति का जायजा लिया। जहां मंत्री ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को मानसून शुरू होने से पहले ही कटाव रोकने का काम शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने कहा की कही कोई समस्या आ रही है। तो उसे हमें तुरंत बताइए पटना में विभाग के मंत्री से बात कर दुर करने का काम करेंगे। बिहार में मानसून आने वाला है। ऐसे में विभाग पहले से ही तैयार है ताकि बाढ़ जैसी स्थिति न बने और बने तो लोगों को ज्यादा क्षति न हो।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर