गांव में भट्टियों पर बन रही थी शराब, पुलिस ने आसमान से बोला धावा, चुलाई की बड़ी खेप जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर नालंदा से है। जहां उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बीती रात नाइट विजन ड्रोन के माध्यम से दीपनगर थाना इलाके के क्षेत्र के चक दिलावर गांव में छापा मारा। जहां 10 जलती शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में शराब शराब बनाने के उपकरण और शराब बरामद किए हैं।

एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 भट्टियों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके को चिन्हित कर दीपनगर थाना पुलिस के माध्यम से एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान एक सौ से अधिक लीटर चुलाई शराब बरामद किए गए साथ ही साथ भठीयो को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पहली बार नाइट विजन ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और उसमें भारी सफलता मिली है। हालांकि पुलिस को देखकर धंधेबाज भागने में सफल रहे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article