NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बिहार सरकार द्वारा ताड़ी उत्पादन से जुड़े लोगों को व्यवसाय उपलब्ध कराने के उद्देश्य नीरा उत्पादन शाह बिक्री केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया था। इसी आलोक में जीविका की ओर से आज बुधवार की सुबह किला परिसर में नीरा बिक्री केंद्र का उद्घाटन डीडीसी संजय कुमार के द्वारा किया गया।
जीविका के डीपीएम रितेश कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक केंद्र पर 10 रुपया प्रति ग्लास की दर से लोगों नीरा उपलब्ध कराया जाएगा। बिक्री के बाद शेष बचे मीरा को प्रतिदिन उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिसकी कीमत उत्पाद विभाग के द्वारा जीविका को दी जाएगी। वहीं डीपीएम ने बताया कि जिले में अभी कुल 12 जगहों पर नीरा उत्पाद केंद्र बिक्री का उद्घाटन किया गया है। गर्मी के मौसम में सुबह-सुबह निरा का सेवन करने से स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। वही इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद कार्यालय में एक डीप फ्रीजर रखा गया है जिले से प्रतिदिन वापस होने वाले नीरा को इसी डीप फ्रीजर में रखा जाएगा।
वह उद्घाटन के अवसर पर आए मुख्य अतिथि डीडीसी ने कहा कि सरकार के द्वारा यह योजना जो गरीब तबके के लोग हैं वैसे लोगों को व्यवसाय के लिए शराबबंदी के बाद जो लोग शराब का सेवन करने के लिए इधर-उधर भटकते थे वैसे लोगों के लिए यह मेरा उत्पादन योजना चलाया जा रहा है जिसमें जिले के सभी प्रखंडों में नीरा बिक्री केंद्र खोला जाएगा। इससे गरीब तबके के लोगों को गिरफ्तार करने से भी लाभ मिलेगा। मौके पर बड़ी संख्या में जीविका की महिलाएं एवं कर्मी मौजूद थे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट