पटना: बीच सड़क पर शराब पीने को लेकर रोड़ेबाजी-मारपीट में कई लोग घायल, पीड़ित ने शराब पीने से किया था मना, दर्जनों युवक ने की पिटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां शराब बेचने के धंधे को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मामला शहर के आर ब्लॉक चौराहे के पास का है। जानकारी के मुताबिक शराब बेचने के धंधे को लेकर दो गुटों ने आपस में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी की है। जिसमें कई लोगों की घायल होने की भी सूचना है। पीड़ित का कहना है कि वह दुकान चलाते हैं। वहीं कुछ युवक पास के दुकान पर शराब पी रहे थे। पीड़ित ने उनको शराब पीने से मना किया। जिसपर वह अपनी गुट को लेकर आ गए।

जहां दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वो लोग शराब माफिया हैं। हमेशा बैठकर शराब पीते रहते। आज मना किया तो उनके सात मारपीट की। वहीं घटना से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी को हड़काया। मामला शांत करवाया। बताया जा रहा कि सचिवालय थाना क्षेत्र का मामला है। इस घटना से करीब एक घंटे तक पूरा आर ब्लॉक रणक्षेत्र बना रहा।

सचिवालय थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share This Article