बिहार के दो गालीबाज शिक्षकों ने स्कूल का माहौल किया खराब, वर्चस्व की लड़ाई में स्कूल में ही भिड़े, जमकर की गाली-गलौज , वीडियो VIRAL

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर छपरा से है। जहां का एक स्कूल युद्ध का अखाड़ा बन गया। बता दें कि स्कूली छात्रों के सामने ही आपस मे दो शिक्षक भिड़ गए। शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई की जगह लगातार गाली-गलौज करने लगे। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। मामला अमनौर प्रखण्ड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ढोरलाही नारा पर का है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर में ये दोनों शिक्षक जो छात्रों के सामने ही मारपीट और गाली गलौज कर रहे हैं, उनमे एक शिक्षक मोहन कुमार सिंह हैं और दूसरा मो सज्जाद आलम है। शिक्षा का मंदिर अखाड़ा इसलिये बना गया क्योंकि यहाँ प्रभार को लेकर एक दूसरे में द्वंद है। इसी को लेकर एक शिक्षक दूसरे शिक्षक की खामियां ढूंढते रहते हैं। खैर झगड़ा का कारण भले ही प्रभार में कनीय या वरीय शिक्षक का होना हो सकता है। वहीं इस दौरान एक शिक्षक महिला शिक्षको बोल रहे कि ये रोज लेट आती है। खूब फोटो खींचती है। अभी भी वही कर रही।

यहां के शिक्षक मारपीट एव गाली गलौज करने के साथ ही यहाँ की शिक्षा व्यवस्था भी चौपट करने में जिम्मेवार हैं। हालांकि दोनों शिक्षकों का यह मारपीट और गाली गलौज शिक्षक के मर्यादा को तार तार कर दिया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने मर्यादा के विरुद्ध कार्य किया है। घटना संज्ञान मे है। दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्पष्टिकरण की मांग की गई है।

छपरा से मनोरंजन की रिपोर्ट

Share This Article