बिहार: सैकड़ों की संख्या में आत्मदाह करने पहुंचे छात्र, कुलपति हो गए गायब, जानिए मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार छात्र संघ के द्वारा सैकड़ों की संख्या में छात्र आत्मदाह करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे थे। घंटों प्रदर्शन करने के बाद परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए तो वह आज छुट्टी पर चले गए थे। जबकि उनको कल रात में सूचित कर दिया गया था की सैकड़ों छात्र आत्मदाह करने के लिए आ रहे हैं।

वह इससे डरकर छुट्टी पर चले गए। उसके बाद कुलपति आवास पर प्रदर्शन किया गया। कुलपति आवास के बाहर घंटों प्रदर्शन होने के बाद भी कुलपति छात्रों से नहीं मिले। उसके बाद प्रदर्शन पोरो वीसी एवं डीएसडब्ल्यू से मिलने गए। प्रो विसी ने बताया कि 7 दिनों के अंदर स्पेशल पार्ट 2 के परीक्षा परिणाम में जो भी गड़बड़ी हुआ है। उसको सुधार दिया जाएगा एवं डीएसडब्ल्यू ने कहा कि 3 से 4 दिनों के अंदर एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।

छात्रों ने बताया कि हमारी मुख्य मांग थी कि एकेडमिक कैलेंडर लागू किया जाए और उसी के हिसाब से समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम के साथ-साथ सत्र को नियमित किया जाए। स्पेशल पार्ट 2 परीक्षा के परिणाम में लगभग 90% से भी ज्यादा गड़बड़ी किया गया है। इस को जल्द से जल्द सुधार आ जाए और पार्ट 3 का मार्कशीट जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए।

बिहार छात्र संघ के जिला अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा प्रत्येक परीक्षा परिणाम में भारी पैमाने पर गड़बड़ी किया जाता है। इससे छात्रा परेशान हो चुका है। अगर जल्द ही इस समस्या का जड़ से निपटारा नहीं किया गया। तो हजारों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय परिसर में आत्मदाह करेंगे। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों से अगर विश्वविद्यालय नहीं समझ रहा है। तो वह सभी लोग इस्तीफा दें अन्यथा हजारों छात्र आत्मदाह करेगी।  विश्वविद्यालय हमेशा से छात्रों के साथ खिलवाड़ करती आ रही है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article