लालू-राबड़ी समेत उनकी दो बेटियों से CBI करेगी पूछताछ, रेलवे घोटाला मामले के अलावा भी उजागर होंगे और मामले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के राजनीति महकमे से जुड़ी है। जहां लालू यादव और उनकी बेटी के के ठिकानों पर रेड पड़ने के बाद खूब तहलका मचा है। वहीं इस क्रम में अब सीबीआई उनसे पूछताछ करने वाली है। बता दें कि रेलवे में नौकरी घोटाला को लेकर सीबीआइ लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी तथा उनकी दो बेटियों मीसा भारती व हेमा यादव से पूछताछ करेगी।

लंबी चली जांच प्रक्रिया में सीबीआइ ने लालू प्रसाद के एक पत्र पर नौकरी प्राप्त करने वालों को सूचीबद्ध किया और इन सभी के नाम प्राथमिकी में शामिल किए। सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि इन सभी लोगों को अब बारी-बारी से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो पूछताछ का उद्देश्य इस प्रकरण में शामिल रेलवे के अज्ञात दोषियों की पहचान करना है, जिन्होंने नियमों को ताख पर रखकर लालू प्रसाद के कहने या एक पत्र देने के बाद इस प्रकार की नौकरी में बहाल कर लिया। जानकारी है कि इस मामले में रेलवे के कुछ और अफसरों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Share This Article