NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के दाउदनगर में झपट्टा मारकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन दाउदनगर पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी दीपक यादव, तरुण कुमार, राजन कुमार व राजू सिंह कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित नया टोला जुराबगंज के निवासी हैं।
अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, 33720 रुपए नगद, फर्जी आधार कार्ड मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने में प्रयुक्त होने वाले लोहे की मास्टर की एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी काराकाट से की गयी है। जबकि कुछ सामानों की बरामदगी अपराधियों के कुदरा स्थित किराए के मकान से की गई है।
एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि भखरुआं निवासी उदय तिवारी से बाइक सवार दो अपराधियों ने स्टेट बैंक से 49 हजार रुपए निकाल कर जाने के क्रम में झपट्टा मारकर पैसा का थैला छीन लिया था। इस कांड के उद्भेदन हेतु औरंगाबाद एसपी के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए चार अपराधियों को रोहतास जिले के काराकाट से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों ने औरंगाबाद नगर थाना, कोचस थाना, डेहरी नगर ,अगरेर थाना समेत अन्य थानाक्षेत्रों भी लूटपाट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। छापेमारी टीम में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ,सिपाही रोहित कुमार, नीरज कुमार ,राजेंद्र कुमार एवं जिला सूचना इकाई औरंगाबाद की टीम शामिल थी। प्रेस वार्ता में दाउदनगर पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार एवं थानाध्यक्ष गुफरान अली भी मौजूद रहे।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट