NEWSPR डेस्क। खबर सहरसा से है। जहां सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत के बवाल को सलुझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। बता दें कि एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बुजुर्ग को अस्पताल भर्ती करवाया। मृतक बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय टूनो सादा के रूप में की गई है। घटना शनिवार देर रात की है।
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने टक्कर मारकर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया। काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। जिसके बाद सभी लोगों ने बाइक सवार आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव करते हुए दारोगा कामाख्या नारायण और एएसआई विनोद राय और पुलिस बलों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को भीड़ से बचाने की कोशिश की। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। सड़क पर काफी देर तक बवाल मचता रहा। ज्यादा बल में पुलिस को बुलाना पड़ा। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने मामले को शांत करवाया। बता दें कि यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग की है। वहीं बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से डेड बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी जाएगी।