NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां आयुर्वेद को एक समग्र मानव विज्ञान के रूप में वर्णित किया गया है। पौधों से लेकर थाली तक, शारीरिक ताकत से लेकर मानसिक स्वास्थ्य, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रभाव अपरंपार है। इस कड़ी में दानवीर कर्ण की नगरी मुंगेर में “गोपाल आयुर्वेद” एक दिवसीय निःशुल्क शिविर लगाने जा रही है।
बता दें कि कोरोना काल के दो साल बाद पुनः यह शिविर आपके बीच है। निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में हड्डियों के जोड़ों का दर्द, सांस संबंधी बीमारी, दम्मा(हप्सी) के इलाज़ के लिए प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी गोपाल हर्बल द्वारा 23 मई को मुंगेर ज़िला मुख्यालय के पोलो मैदान में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन है। जिसमें श्वांस संबंधी बीमारी एवम जोड़ों के दर्द का निःशुल्क जांचकर औषधी(दवाई) दी जाएगी। निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर मुंगेर के पोलो मैदान में 23 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट