NEWSPR डेस्क। कोरोना काल में कई ट्रेनों के स्टॉपेज रद्द कर दिए गए थे। जिसे लेकर बिहार में जबरदस्त आंदोलन किया जा रहा। जिसके चलते रेलवे को 40 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पड़े। 12 मेल एक्सप्रेस व 11 मेमू समेत कुल 23 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। जिसके कारण दिल्ली से लेकर पंजाम हरियाणा तक जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बता दें कि स्टॉपेज की मांग को लेकर बड़हिया में आंदोलन लगातार जारी है।
वहीं रविवार सुबह 10 बजे सैकड़ों लोग बड़हिया स्टेशन पर पहुंचे और स्टेशन के पैनल रूम को कब्जे में लेने की कोशिश की। जहां सफल नहीं होने केचलते रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गये। इस कारण किऊल स्टेशन से लेकर मेन लाइन होकर पटना तक रेल परिचालन ठप हो गया। यानी पटना से झाझा रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। रेल परिचालन पर नजर रखने के लिए दानापुर मंडल के कंट्रोल रूम में देर रात तक अधिकारी जमे रहे।
बड़हिया में प्रदर्शन के कारण पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, पाटलिपुत्र समेत दर्जनों स्टेशन पर यात्री परेशान रहे और आज भी परेशान हैं। पटना जंक्शन पर ही सैकड़ों यात्री इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन कहीं संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा था। रात साढ़े आठ बजे दानापुर के कॉमर्शियल कंट्रोल से दो हेल्पलाइन नंबर 9264444935 और 7759070004 जारी किए गए हैं। वहीं रविवार को ही इस मामले की सूचना मिंलने के बाद दानापुर से पहुंचे एडीआरएम वीवी गुप्ता ने रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से बात की पर मांगों पर सहमति नहीं बन सकी।
एडीआरएम एक ट्रेन पाटलिपुत्रा का ठहराव देने का आश्वासन दे रहे थे, जबकि समिति के प्रतिनिधि नौ ट्रेनों के ठहराव की मांग पर अडिग रहे। इस बीच डीएम-एसपी ने भी संघर्ष समिति के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। शाम सात बजे तक रेलवे और आंदोलनकारियों के बीच कोई सहमति नहीं बन पायी।
बता दें कि कई ट्रेनें जिनकी रूट डायवर्ट की गई है जिसमें 12336 भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस, 17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस, 13424 अजमेर भागलपुर वीकली एक्सप्रेस, 15657 दिल्ली कामख्या एक्सप्रेस, 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस, 08440 पटना पुरी एक्सप्रेस, 13430 आनंद विहार मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस, 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस, 12328 देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15234 दरभंगा एक्सप्रेस, 13022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 15028 मौर्या एक्सप्रेस, 18182 टाटा एक्सप्रेस, 03044 रक्सौल हावड़ा समर स्पेशल एक्सप्रेस, 13186 जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, 13006 आसनसोल हावड़ा मेल,
इसके अलावा 15658 ब्रह्मपुत्र मेल, 12369 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, 12305 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस, 22197 प्रथम एक्सप्रेस, 15048 गोरखपुर कामख्या एक्सप्रेस, 06522 एर्नाकुलम बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस, 15049 गोरखपुर एक्सप्रेस, 12361 आसनसोल मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस और 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 15048गोरखपुर एक्सप्रेस, 06522 एर्नाकुलम बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13105, सियालदह बलिया एक्सप्रेस, 13021 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस, 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कुल 40 ट्रेनें शामिल हैं। जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, वे उनके नियत समय से परिचालन का दावा दानापुर रेलमंडल ने किया है।
वहीं रद्द की गई ट्रेनों में 03214 पटना झाझा मेमू, 03292 पटना पाटलिपुत्र मेमू, 03296 पाटलिपुत्र बरौनी मेमू, 03273 पटना झाझा मेमू और 03268 पटना किऊल मेमू, 03571 जसीडीह मोकामा मेमू, 03210 मोकामा किऊल, 03209 किऊल मोकामा मेमू समेत कुल 11 मेमू व मेमू स्पेशल रद्द कर दी गई। 13185 सियालदह जयनगर एक्सप्रेस, 13186 जयनगर सियालदह एक्सप्रेस, 13207 जसीडीह पटना एक्सप्रेस, 13030 मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस, 18106 जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस, 13415 मालदा ठाउन पटना एक्सप्रेस, 13242 राजेंद्र नगर बांका एक्सप्रेस समेत कुल 12 मेल व एक्सप्रेस शामिल है।