अपने ही ऑफिस में मुख्य अभियंता हो गए बंधक, जानिए क्यों

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर
औरंगाबाद : कोइल नहर से खेतों में पानी नही मिलने राजद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में ताला जड़ दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
राजद पार्टी के जिला प्रवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि बिहार की यह सरकार किसान विरोधी सरकार है आज किसानों की धान की रोपाई की अंतिम अवधि चल रही है लेकिन आज तक कोइल नहर के किसी भी वितरणी में पानी नही दिया गया है जिसके कारण अभी भी जिला के बहुतेरे इलाके में धान की रोपाई नही किया गया है। उसने यह भी बताया कि मुख्य अभियन्ता ने तीन दिन का टाइम लिया है और जिला के सभी वितरणी में पानी चालू करने की बात कही है।

नहर किनारे वाले किसान नहीं जाने देते पानी

वही जब इस बिन्दु पर मुख्य अभियंता से वार्ता किया गया तो उसने किसानों में आपसी सहमति न बन पाने की हवाला देते हुये कहा कि जो किसान ऊपर में है वह नीचे वालो के लिए पानी नही जाने देते है हमने तो सभी वितरणी में पानी दिया है लेकिन खैर जहाँ अभी पानी नही पहुँचा है वहाँ भी दो से तीन दिन में पानी पहुँच जायेगी।

Share This Article