बिहार: दवा व्यवसायी से बीच रास्ते में 90 हजार की लूट, बाइक की टंकी पर पैसे का बैग रखकर जा रहे थे, पीछे से हेलमेटधारी अपराधी बैग उड़ाकर निकल गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बक्सर से है। जहां MP उच्च विद्यालय के पास कुछ दबंग 90 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा कि पीड़ित से दवा व्यवसायी ने पैसों से भरा बैग बाइक की टंकी पर रखा था। जिस दौरान ही हेलमेट पहनकर आए कुछ बाइक सवार अपराधियों ने से दवा व्यवसाई की बाइक का पीछा किया। पैसों से भरा बैग लेकर उड़न छू हो गए।

दवा व्यवसाई HDFC बैंक से रुपया लेकर निकला था। जहां से ही लुटेरे उसका पीछा कर रहे थे। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस फिलहाल CCTV खंगालने में जुटी है। दवा व्यवसायी कोइरपुरवा मोहल्ले के रहने वाले रश्मि कुमार हैं। जो HDFC बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे थे। उन्होंने पैसों से भरे बैग को पैरों से दबाकर मोटरसाइकिल के तेल टैंक पर रखा हुआ था।इसी बीच MP उच्च विद्यालय के समीप हेलमेट पहने हुए बाइक सवार दो युवक उनके बाइक के समीप पहुंचे और तेजी से उनका बैग छीन कर भाग निकले।

वह जब तक शोर मचाते तब तक बाइक सवार स्टेशन रोड की तरफ भाग निकले। सूचना पर पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर वाहन जांच भी कीया गया लेकिन लुटेरे पुलिस के हाँथ नही लगे। जिसके बाद पुलिस ने CCTV खंगालना शुरू कर दिया। मामले की FIR दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।

Share This Article