NEWSPR DESK– भारत के एक क्रान्तिकारी नेता थे जिन्होने ब्रिटिश राज के विरुद्ध भारत की आज़ादी के लिए गदर षडयंत्र एवं आजाद हिन्द फौज के संगठन का कार्य किया।
इन्होंने न केवल भारत में कई क्रान्तिकारी गतिविधियों का संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, अपितु विदेश में रहकर भी वह भारत को स्वतन्त्रता दिलाने के प्रयास में आजीवन लगे रहे। दिल्ली में तत्कालीन वायसराय लार्ड चार्ल्स हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना बनाने, गदर की साजिश रचने और बाद में जापान जाकर इंडियन इंडिपेंडेस लीग और आजाद हिंद फौज की स्थापना करने में रासबिहारी बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होने हिन्दू महासभा की जापानी शाखा की स्थापना भी की तथा इसके अध्यक्ष बने।
यद्यपि देश को स्वतन्त्र कराने के लिये किये गये उनके ये प्रयास उनके जीवनकाल में सफल नहीं हो पाये, तथापि स्वतन्त्रता संग्राम में उनका योगदान अत्यन्त महान है।
वहीं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रिटिश राज के विरुद्ध प्रसिद्ध गदर षड्यंत्र रचने वाले क्रांतिकारी राम बिहारी बोस जी की जयंती पर नमन करता हूं हर इंसान की सोच इनकी तरह ही होनी चाहिए हमें गर्व है. अपने भारत पर।