NEWSPR डेस्क। पटना बेउर जेल में बुधवार की सुबह जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह से मिले निर्देश पर सर्च आपरेशन चलाया गया। जेल अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी को लेकर सुबह छह बजे अचानक सभी बंदी वार्ड की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान किसी तरह के आपत्तिजनक सामान बरामदगी की सूचना नहीं है। बेउर जेल में बंद बंदियों द्वारा मादक पदार्थ व मोबाइल का उपयोग किए जाने की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह को लगातार सूचना मिल रही थी की जेल के बाहर से कई दिनों से कुछ लोगों के द्वारा मादक पदार्थ फेका जाता है. जिसको लेकर जेल अधीक्षक ने सभी वार्डो में अचानक छापेमारी की छापेमारी से जेलकर्मियों में हडकंप मच गया. बताते चलें कि बीते दिनों से लगातार बेउर जेल के पूर्वी छोर स्थित दीवार के बहार से मादक पदार्थ फेंकने की सूचना मिल रही थी. इससे पूर्व भी बेउर जेल में छापेमारी के क्रम में मोबाइल, सिम, चार्जर सहित अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की जा चुकी है।