पुलिस के सामने से छि’नतई कर भाग निकलते बाइकर्स ब’दमाश, मुँह देखती रह गई पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बाइकर्स ब’दमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन बाइकर्स ब’दमाश छिनतई व झ’पटटा मा’रने की घ’टनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वा’रदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने से भाग निकलते हैं, लेकिन पकड़ में नहीं आते। थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस की तरफ से शिथिलता बरती जाती है।

इस वजह से बाइकर्स ब’दमाशों के हौसले बुलंद हैं। रिकार्ड पर गौर करें तो अहियापुर का इलाका बा’इकर्स ब’दमाशों के लिए सेफ जोन बन गया है। वहां हर दिन मोबाइल छि’नतई व झ’पटटा मा’रने की घ’टनाएं हो रही हैं, जबकि गश्ती के साथ-साथ प्रत्येक चौराहों पर पुलिस की तै’नाती का दावा किया जाता, लेकिन अ’पराधी आन स्पाट नहीं पकड़े जाते। पिछले पखवारे अहियापुर थाना क्षेत्र में छि’नतई की दो बड़ी घ’टनाएं हुईं। इसमें झपहां के समीप छि’नतई के दौरान बाइक से गि’रने से चौकीदार की पत्नी की मौ’त हो गई।

घ’टनास्थल पर चौकीदार द्वारा छिनतई में पत्नी की मौ’त की बात कही। हालांकि दूसरे दिन बयान बदल दिया गया। कहा गया कि दु’र्घटना में उनकी पत्नी की मौ’त हुई है। अहियापुर इलाके में ही 12 मई की शाम अखाड़ाघाट रोड में जूरन छपरा से डाक्टर के यहां से इलाज कराकर स्कूटी से लौट रहीं प्रो. पिंकी कुमारी व उनके भाई मनोज कुमार को नि’शाना बनाया गया।

बाइकर्स ब’दमाशों ने महिला प्रोफेसर से पर्स छी’न लिया। पर्स में मोबाइल व नकदी थी। घ’टना में स्कूटी से गि’रकर दोनों घा’यल हो गए। इलाज कराने के बाद पुलिस में शि’कायत दर्ज कराई गई। हालांकि अब तक अ’पराधियों की गि’रफ्तारी नहीं हो सकी। इसके अलावा अहियापुर व उससे सटे ब्रह्मपुरा, सदर व कांटी थाना क्षेत्र में भी बाइकर्स ब’दमाश उ’त्पात मचा रहे हैं। इन इलाकों में पूर्व में भी मोबाइल झ’पटने, छि’नतई व लू’ट की कई घ’टनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों की तरफ से लगातार अ’पराधियों की गि’रफ्तारी की बात कही जा रही, लेकिन घ’टनाएं नहीं थम रही।

Share This Article