NEWSPR डेस्क। पटना राजधानी में तेज गर्मी के बीच कई वार्डों में पानी की किल्लत ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पटना नगर निगम के अंतर्गत काम करने वाले वाटर बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों से लोग पानी की समस्या दूर करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं पर जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं। ताजा मामला गोलघर व आसपास के मोहल्लों का है. जहाँ जल आपूर्ति नहीं होने से गोलघर व आसपास के मोहल्लों की करीब 40 हजार की आबादी पानी के संकट से जूझ रही है। इस क्षेत्र में तीन दिनों से पानी सप्लाई ठप है। इलाके में दो ट्यूबवेल है। एक पहले से ही खराब है। अब दूसरे पंप के खराब होने से क्षेत्र में पानी की किल्लत हो रही हैै।
इसी वार्ड में पुलिस लाइन रोड में दुर्गा मंदिर के पास एक और ट्यूबवेल है जो करीब सालभर से खराब है। पार्षद रानी कुमारी ने बताया कि इस ट्यूबवेल पंप काे ठीक करने के लिए कई बार मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक से लिखित व मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। यहां तक की सीएम नीतीश कुमार को भी पत्र लिखकर शिकायत की गई है। इतना ही नहीं, इस पंप के खराब होने के बाद सेंट पॉल्स स्कूल के पास दूसरा ट्यूबवेल लगाने का इंतजार हो रहा है, लेकिन भवन निर्माण विभाग से एनओसी नहीं िमली है।
वार्ड-27 का इलाका बड़ा है। पानी सप्लाई बंद होने से लोगों को पानी के लिए भटकने और पानी खरीदने की मजबूरी है। रहवासी मोहम्मद आलम ने बताया कि वाटर सप्लाई के बदइंतजामी के चलते लोग अपने घरों में बोरिंग करा रहे हैं। लेकिन करीब 80 हजार से 1 लाख रुपए तक बोरिंग कराने में खर्च आने के चलते कमजोर आय वर्ग के लोग ऐसा नहीं करा सकते। वहीं समाज सेवी राजकुमार राजू ने बताया कि यह समस्या दूर नहीं हुई तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वार्ड-27 के अंतर्गत आने वाले लोदीपुर, बैंक रोड, शतधरवा, गोलघर चौराहा, गोलघर पार्क रोड, केशव लाल रोड और पुलिस लाइन लेन में रहने वाली बड़ी आबादी को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है। इस क्षेत्र की स्थानीय पार्षद से लेकर रहवासियों ने निगम मेयर व आयुक्त के बाद सीएम से भी शिकायत करने की बात कही है, लेकिन जल आपूर्ति को बेहतर करने की दिशा में कोई काम नहीं हो सका है।
इस इलाके में पानी सप्लाई की दिक्कत तब बढ़ गई है, जब गोलघर पार्क में संचालित इकलौता ट्यूबवेल का मोटर जल गया और दो दिन बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक गाेलघर पार्क स्थित पंप हाउस संचालन बंद था और पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति ठप रही। लोग पानी के लिए परेशान दिखे और सार्वजनिक नल से पानी भरकर ले जाने की मजबूरी रही। पंप ऑपरेटर राम बाबू राय ने बताया कि 22 मई रविवार को पंप का मोटर जल गया। इसके बाद से पानी सप्लाई का सिस्टम ठप है।