सैनिटेशन मार्ट की पटना में शुरुआत, नगर निगम की नई पहल, एजेंसियां करती रहेंगी पार्ट्स-मटेरियल की चेकिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम सैनिटेशन मार्ट की शुरुआत कर रहा है। नगर निगम के इस सैनिटेशन मार्ट में वाहनों के स्पेयर पार्ट, टायर-ट्यूब विभिन्न सामग्रियां मौजूद रहेंगी। जिससे गाड़ियों में किसी भी तरह की कमी होने पर तुरंत उसे रिपेयर किया जा सके। जिससे आम जनों को मिलने वाली सफाई एवं अन्य तरह की सुविधाओं में वाहनों के कारण कोई समस्या ना आए।

गौरतलब है कि नगर निगम के इस सैनिटेशन मार्ट में रजिस्टर्ड एजेंसियों द्वारा पार्ट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। उनकी गुणवत्ता की जांच नगर निगम के स्तर पर हो सकेगी। जिससे वाहनों में जल्दी से खराबी ना आए एवं कम गुणवत्ता वाले पार्ट्स आदि की समस्या की शिकायत दूर हो सके। इसके साथ ही सफाई में इस्तेमाल होने वाले चूना ब्लीचिंग पाउडर झाड़ू खुदा बेरछा आदि सभी सामग्रियों  इस मार्ट में मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पटना नगर निगम द्वारा यह सेनेटरी मार्ट बनकर तैयार हो चुका है। नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है की अगले माह से यह सैनिटरी मार्ट शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में इसे नूतन राजधानी अंचल में शुरू किया जा रहा है। जिसके बाद अन्य अंचलों में भी इसकी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

सैनेटरी मार्ट की विशेषताएं:

  1. इस तरह की सुविधा पहली बार पटना नगर निगम में उपलब्ध कराई जा रही है।
  2. आवश्यकता की पूर्ति के अनुरूप पहले से ही पार्ट्स मौजूद होंगे जिससे आसानी से वाहनों को रिपेयर किया जा सके।
  3. पटना नगर निगम द्वारा रजिस्टर्ड एजेंसी के ही पार्ट्स ही उपलब्ध होंगे।
  4. नगर निगम द्वारा गुणवत्ता के सभी मानकों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  5. आवश्यक पार्ट्स एवं सैनिटेशन सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी जिससे किसी भी तरह की स्थिति होने पर नगर निगम उसका निराकरण कर सकता है।
  6. वाहनों की खराबी के कारण सेवा में विलंब नहीं होगा।
Share This Article