दवा कारोबारी से लूटपाट मामले में 09 अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार, पांच घंटे में पुलिस ने दबोचा, लूट का सामान व पैसे-बैग बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज कोचाधामन थाना के डेरामारी में दवा कारोबारी से हुई लूट की घटना को किशनगंज पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर सुलझा लिया। पुलिस ने लूटी गई राशि/सामग्री, घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 09 अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार शाम की देर संध्या सूचना मिली कि कोचाधामन थाना अन्तर्गत गुआलडांगी डेरामारी में दवा कारोबारी के कलेक्शन ऐजेंट कुमुद झा,जो विभिन्न स्थानों से राशि कलेक्शन कर टेम्पू से किशनगंज जा रहे थे। इसी क्रम में डेरामारी के पास टेम्पू में सवार एक व्यक्ति के द्वारा अपने चप्पल को गिरा कर टेम्पू चालक से टेम्पू रोकने को कहा गया।

जैसे ही टेम्पू रूकी टेम्पू में सवार तीन व्यक्ति टेम्पू से नीचे उतरे एवं कुमुद झा से बैग की छीना-झपटी करने लगे। छीना-झपटी के क्रम में तीन बाइक पर सवार छः अपराधकर्मी चकर कुमुद झा के साथ मारपीट एवं धक्का-मुक्की कर पैसे वाले बैग को छीनकर एक अपराधकर्मी मकई के खेत की तरफ भाग गया। कुमुद झा द्वारा हल्ला किया जाने लगा तो आसपास के लोगों द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया। अपराधियों द्वारा पकड़े जाने के डर से अपने तीनों बाइक रोड पर ही छोड़कर फरार हो गये।

जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। थानाध्यक्ष, कोचाधामन द्वारा उक्त घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक,किशनगंज ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेतृत्व सम्मिलित पदाधिकारी की एस0आई0टी0 गठन किया गया। टीम द्वारा अपराधी भागने वाले रास्ते मकई खेत की घेराबंदी करते हुए उक्त खेत की तलाशी ली जाने लगी।

तलाशी के क्रम में एक अपराधी को बैग साथ मकई खेत में लेटा हुआ पकड़ा गया। पकड़ाये सरफराज के पास से बरामद काला रंग के बैग में रूपये, चेक, मनी रसीद एवं अन्य कई दस्तावेज बरामद किये गये। पूछताछ के क्रम में सरफराज ने पूरी घटना को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से इनके ग्रुप के सभी सहयोगियों द्वारा रेकी की जा रही थी।

घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल के कानकी में स्थित शम्स रजा के घर पर योजना बनाई गयी। तत्पश्चात एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति विशनपुर बाजार, दूसरे बाईक पर सवार दो व्यक्ति एल0आर0पी0 चौक एवं तीसरे बाइक पर सवार दो व्यक्ति कन्हैयाबाड़ी में उक्त टेम्पू का इंतजार करने लगे। इसी क्रम में गुआलडांगी डेरामारीके पास जैसे ही टेम्पू पहुँची। पूर्व से बनायी गयी योजनानुसार सभी अपराधकर्मी पहुँचकर लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गये।

पकड़ाये अभियुक्तों ने किशनगंज एवं पश्चिम बंगाल के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त घटना के संबंध में कुमुद झा के फर्दब्यान के आधार पर कोचाधामन घटना में लूटी गयी 87,092/- (सतासी हजार बेरानवे रूपये के साथ एवं सभी कागजातों बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन एवं सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा पूर्णरूपेण कांड का उद्भेदन किया गया।

किशनगंज से मशरुर रईस की रिपोर्ट

Share This Article