हिना शहाब को राज्यसभा टिकट नहीं मिलने पर राजद को बॉयकॉट करने की मांग, कार्यकर्ता जलाएंगे लालू-तेजस्वी के पुतला, हिना बोलीं- कार्यकर्ता से विचार कर लेंगे निर्णय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान के राजद नेत्री और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यसभा भेजे जाने की मांग काफी दिनों से चल रहा था। लेकिन राजद के नेतृत्व द्वारा हेना शहाब को राज्यसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया गया जिसके बाद सिवान राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश साफ तौर पर देखा जा रहा है।

इसी को लेकर शहर के एक होटल में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गयी। राजद के जिला के कोने कोने से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजद के इस मीटिंग में सभी लोगों ने हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर नाराजगी दिखाई। राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा था और राजद का बॉयकॉट करने की मांग हो रही थी। इसके बाद सभी राजद कार्यकर्ता सिवान शहर के नए किला स्थित हेना शहाब के आवास पर पहुंचे और हिना शहाब के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन अमर रहे के नारे भी लेते दिखे।

वहीं राजद नेत्री हिना शहाब ने कहा कि अभी पार्टी छोड़ने का फैसला नहीं हुआ है। ये यह सभी कार्यकर्ता नहीं हमारे परिवार का हिस्सा है। पूरे बिहार में जहां जहां हमारे परिवार के सदस्य समर्थक है सभी लोगों से राय करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बातें करेंगे, उसके बाद कार्यकर्ताओं का जो भी फैसला होगा उसे हम मानेंगे। वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने आज शाम लालू तेजस्वी के पुतले दहन का आह्वान किया। राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा बुलाई गई बैठक में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जयसवाल नदारद दिखे।

सिवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट

Share This Article