NEWSPR डेस्क। नालंदा पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से देशी सिक्सर, देसी कट्टा, चोरी के पीतल के बर्तन, चोरी के आठ मोटरसाइकिल के साथ 07 मोबाईल बरामद किया है। सदर डीएसपी के कार्यालय में एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।
26 मई को बिहार थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के क्रम 2 बाइक सवार संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। इसके बाद अनुसंधान में यह बात सामने आई की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अन्य सहयोगियों का नाम लिया। जिसके बाद जमुई जिला के अलग-अलग स्थानों से चोरी के कुल सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
बिहार थाना पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में चैनपुरा से अप्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उसने अन्य अभियुक्तों के बारे में बताया जिसके आधार पर अग्रिम छापेमारी की गई जिसमें चोरी किए गए बर्तन इत्यादि को अभियुक्त भोला यादव के घर से बरामद किया गया एवं मुरौराडीह स्थित भोला यादव के घर में तलाशी के क्रम में उसके घर में रखे एक बक्सा से चोरी किए गए बर्तन के साथ-साथ एक देसी कारवाईन बरामद किया गया।
अनुसंधान के क्रम में भोला यादव को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद इस संबंध में अलग से बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी कारबाईन बिहार थाना में दर्ज कांड संख्या 755/21 में चोरी किए गए पीतल का बना दो थाली, एक पीतल का बना छोटा थाली एवं एक पीतल का लोटा बरामद किया गया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा