प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति चखेंगे बिहार की शाही लीची का स्वाद, PMO भेजी गई 25 सौ KG लीची, हरी झंडी दिखाकर वैन को किया गया रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार से PMO के लिए शाही लीची भेजी गई है। जिसका स्वाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चखेंगे। बता दें कि मुजफ्फरपुर से देर रात शादी लीची रेफ्रिजरेटर वैन में भेजी गई। जिला प्रशासन के अधिकारी ने इस वैन को हरी झंडी दिखाई। वैन में कुल पच्चीस सौ किलो शाही लीची है। जिसका स्वाद भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चखेंगे। हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शाही लीची का स्वाद चखेंगे।

वहीं वैन को रवाना करने के दौरान राधा कृष्णा इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के MD आलोक केडिया, रतन कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। आलोक केडिया ने बताया कि करीब पिछले 10 वर्षों से लगातार वे शाही लीची की खेप PMO के लिए भेज रहे हैं। वैन देर रात PMO पहुंच जाएगी। वहीं स्पेशल वैन होने के कारण लीची के खराब होने की कोई गुंजाइश नहीं है। जिस स्थिति में पेड़ से फल तोड़कर लाया गया था। उसी स्थिति में वहां पहुंचेगी। क्योंकि उसे स्पेशल तरीके से वैन में भेजा गया है। लीची एक ऐसा फल है जिसका उत्पादन बिहार के मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा होता है।

यहां की शाही लीची लोगों में काफी फेमस है। MD ने बताया कि सबसे पहले PMO के लिए ही लीची की खेप भेजते हैं। उसके बाद अन्य जगहों पर सप्लाई होती है। साथ ही लीची के पल्प से जूस बनाने का काम भी उनकी कंपनी द्वारा किया जाता है। जो काफी टिकाऊ और लंबे समय तक चलता है। लीची की तुड़ाई से लेकर छंटाई और प्रोसेसिंग में दिल्ली और पुणे के विशेषज्ञ मौजूद रहते हैं। उनकी देखरेख और मार्गदर्शन में लीची की पैकिंग और छंटाई होती है जिसके बाद बगान में उसका चुनाव होता है। जिसके बाद ही लीची तोड़ी जाती है।

Share This Article