NEWSPR डेस्क। ट्रिपलआईटी के पांच छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में एक करोड़ से ज्यादा के सलाना पैकेज पर नौकरी मिली है। सबसे ज्यादा 1.46 करोड़ रुपये का सालाना पैकज बीटेक-एमटेक पंचवर्षीय कोर्स में अंतिम वर्ष के छात्र प्रथम प्रथम प्रकाश गुप्ता को मिला है।
इसके अलावा एमटेक के प्रशांत को अमेजन में 1.25 करोड़, अखिल सिंह को रूब्रिक, पलक मित्तल और अनुराग मकाडे को अमेजन बर्लिन-डबलिन में 1.2 करोड़ के पैकेज पर जॉब आफर मिला है ट्रिपलआईटी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. विनीत तिवारी ने बताया कि इस बार देश-विदेश की 226 नामी कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। इस प्रक्रिया में बीटेक के 328 छात्र शामिल हुए थे।
सभी को देश विदेश की प्रमुख कंपनियों में नौकरी मिली है। अमेजन, गूगल के अलावा फेसबुक, एप्पल, नेटफ्लिक्स सहित कई कंपनियों में 250 छात्रों को प्रति वर्ष 20 लाख से अधिक के पैकेज पर नौकरी मिली। छात्रों का औसत पैकेज 30.42 लाख रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत वृद्धि हुई। एमटेक में 161 छात्र-छात्राओं में से 93.75 प्रतिशत को प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है।